नाहन: प्रदेश में हर दिन नशे की धरपकड़ जारी है. इसी संदर्भ में एसपी सिरमौर ने भी हाल ही में 4 अप्रैल को सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा सिरमौर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में अफीम की खेती के दो बड़े मामलों को भी खुलासा किया है. अफीम की खेती से जुड़े दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है कि. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे इस अफीम को कहां-कहां सप्लाई करते थे और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है.
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम एसपी ने बताया कि पिछले कुछ ही समय में सिरमौर पुलिस ने 14 बड़े नशे के कारोबार से जुड़े मामलों का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 7 अप्रैल को माजरा पुलिस ने एक घर के आंगन में अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे अफीम के नष्ट किए थे. जबकि 11 अप्रैल को रेणुका थाना के तहत भी एसआईयू टीम ने 1354 अफीम के पौधे व साढ़े 9 किलो चूरापोस्त बरामद की.
एसपी सिरमौर ने कहा कि ये दोनों बड़े मामले पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. ये दोनों आरोपी कुछ समय से अफीम की खेती कर रहे थे. इससे निसंदेह और नशा तस्करों को भी सबक मिलेगा और नशे पर शिकंजा कसा जा सकेगा.