पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सीमावर्ती राज्यों के आपसी तालमेल से नशे तस्करों समेत अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों पर शिकंजा कसा जाएगा. बैठक में चर्चा की गई कि पुलिस प्रशासन को एक-दूसरे के सहयोग से नशा माफिया, नशा तस्करों व कई मामलों में सहयोग मिल सकता है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा संगठित अपराध/नेटवर्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अंतरराज्यीय सम्पर्क नेटवर्क, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त उद्घोषित अपराधियों, नशीले पदार्थों का तस्करी में शामिल अपराधियों, बिना पर्ची के दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर का संयुक्त निरीक्षण, अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर संयुक्त नाका लगाकर अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु, चोरी, डैकती व सेंधमारी में संलिप्त अपराधियों की सूचना साझा करने, सीमा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और विशेष तौर पर संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए रणनीति भी तैयार की गई.