पांवटा साहिब: देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 9 हजार पार कर चुका है. वहीं, जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के समाजसेवी इंद्र सिंह राणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने पर चिंता जताई है.
इंद्र सिंह राणा ने कहा कि रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जो कि काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमे के एक डॉक्टर पुलिस जवान जिन्हें हम कोरोना वारियर्स और कोरोना योद्धा कहते हैं, अब वो भी इस वायरस के चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को खुद सतर्क होना पड़ेगा. दिन प्रतिदिन बढ़ रहे इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे के साथ लोगों को भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 194, चंबा में 183, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 576, किन्नौर में 44, कुल्लू में 117, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 414, शिमला में 261, सिरमौर में 298, सोलन में 743 और ऊना में 354 कोरोना मामले एक्टिव हैं.