नाहन: सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है. ताजा हिमपात के कारण जिला एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है. पारा गिरने से लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है.
कई इलाकों में 3 से 4 इंच बर्फबारी
दरअसल जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार, नोहराधार, देवथल में 3 से 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. इस बर्फबारी के बाद किसान-बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों-बागवानों का कहना है कि यह बर्फबारी उनके लिए लाभकारी रहेगी. बातचीत में नोहराधार क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि क्षेत्र में यह सीजन की पहली बर्फबारी है और इससे फसलों को बड़ा लाभ मिलेगा.