नाहन: जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से बर्फबारी का दौर जारी है. चूड़धार, हरिपुरधार समेत कई इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसके चलते पड़ोसी राज्यों से पर्यटक कुदरत का ये खूबसूरत नजारा देखने पहुंच रहे हैं.
दरअसल, जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर करीब 7 फुट बर्फबारी हो चुकी है. साथ ही हरिपुरधार में भी करीब 6 इंच हिमपात हो चुका है. हरिपुरधार में पर्यटक बर्फबारी के बीच खूब मस्ती करते हुए दिखे.