नाहनः जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रयोशाला से मिली रिपोर्ट में गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 6 नए पॉजिटिव मामलों के साथ जिला में 10 नए केस सामने आए हैं.
शनिवार को भेजे गए सैंपल में से 100 की रिपोर्ट आना बाकी थी, जोकि मेडिकल कॉलेज नाहन से रविवार दोपहर को प्राप्त हुई है. इसमें 69 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 21 सैंपल इनकनक्लूसिव रहे हैं. वहीं 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
रविवार को आए पॉजिटिव मामलों में गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक पुरुष सहित 5 महिलाएं शामिल हैं. इनकी उम्र 14 से 55 वर्ष के बीच में है. वहीं, पांवटा साहिब से आए 4 संक्रमित मामलों में 3 पुरुषों का ताल्लुक धौलाकुआं स्थित वैली आयरन उद्योग से है जबकि एक अन्य मामला पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक 32 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है.
नए मामलों को मिलाकर अब जिला सिरमौर में एक्टिव केस की संख्या 188 तक पहुंच गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 नियमों की कड़ाई से पालना करने का आग्रह किया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने नाहन सहित जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को हल्के में न लें और जो भी प्रशासन समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रहा है, उसका कड़ाई से पालन करें. मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी को बनाए रखें. बाहर से घर जाते ही साबुन से हाथ धोएं और कोरोना से न केवल अपना, बल्कि अपने परिवार, पड़ोसियों सहित समाज का बचाव करें.
उल्लेखनीय है कि नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमितों के मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है. जहां शनिवार देर रात यहां से ताल्लुक रखने वाली एक पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है. वहीं, क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा करीब 170 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-वायरल वीडियो: एकदम से सड़क पर आ गए बेसहारा पशु, बाल-बाल बची गाड़ी में सवार लोगों की जान