नाहन:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिरमौर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त सिरमौर ने 9 मार्च के बाद विदेश से आने वाले सभी नागरिकों से होम क्वारंटाइन में रहने के निर्णय का पालन करने की अपील की है. ऐसा न करने की सूरत में नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उपायुक्त सिरमौर लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और समय-समय पर उचित दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. डीसी डॉ. आरके परुथी ने कहा कि 9 मार्च 2020 या उसके बाद विदेश से देश में आने वाले सभी नागरिकों को होम क्वारंटाइन लेने का पालन करना आवश्यक होगा.