नाहन: सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. चोटी पर बर्फबारी होने के बाद प्रशासन ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बर्फबारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. वहीं, बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी भी कर दिए (Churdhar Yatra banned due to snowfall) हैं.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि शरद ऋतु के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला सिरमौर के हरिपुरधार, संगड़ाह, नौहराधार आदि क्षेत्रों में बर्फबारी के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वो मूलभूत सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली को मुहैया करवाने के लिए व्यापक प्रबंध करके रखें. उन्होंने बताया कि बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को भी एक्टिव कर दिया गया है.