नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले 7 दिनों में 425 किलो से अधिक गांजे की खेप बरामद की गई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से हुई थी. लिहाजा अब पुलिस स्थानीय स्तर पर आरोपियों के धरपकड़ के बाद बड़े सौदागारों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.
7 दिनों में 425 किलो गांजे की खेप बरामद
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में गांजे की बड़ी खेप को बरामद किया है. 30-31 मई को पुरूवाला थाना में एक ट्रक से 303.056 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई थी, आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो 2 अलग मामलों में गांजे की बड़ी मात्रा में खेप बरामद हुई.
3 जून को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हरिपुर टोहाना क्षेत्र से 40.944 किलो ग्राम गांजा बरामद किया. जिसके बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए बीते दिन पुलिस ने आरोपी नाजिर खान की निशानदेही पर जम्बूखाला के पास छिपाई गई 81.635 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की.