हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

452 किलो गांजे की बरामदगी का मामला, अब सिरमौर पुलिस के निशाने पर 'ड्रग किंग' - ganja recovered case

उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले 7 दिनों में 425 किलो से अधिक गांजे की खेप बरामद की गई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से हुई थी. मामले में एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया अबतक 4 आरोपी पुलिस रिमांड में चल रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने कहा कि गांजे के मामले में पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से और कैसे लाई गई और कौन-कौन इस मामले में शामिल हैं.

SHIMLA
फोटो

By

Published : Jun 7, 2021, 7:36 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले 7 दिनों में 425 किलो से अधिक गांजे की खेप बरामद की गई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से हुई थी. लिहाजा अब पुलिस स्थानीय स्तर पर आरोपियों के धरपकड़ के बाद बड़े सौदागारों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.

7 दिनों में 425 किलो गांजे की खेप बरामद

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में गांजे की बड़ी खेप को बरामद किया है. 30-31 मई को पुरूवाला थाना में एक ट्रक से 303.056 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई थी, आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो 2 अलग मामलों में गांजे की बड़ी मात्रा में खेप बरामद हुई.

3 जून को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हरिपुर टोहाना क्षेत्र से 40.944 किलो ग्राम गांजा बरामद किया. जिसके बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए बीते दिन पुलिस ने आरोपी नाजिर खान की निशानदेही पर जम्बूखाला के पास छिपाई गई 81.635 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की.

एसपी सिरमौर ने दी जानकारी

एसपी ने बताया कि अब तक जिला में पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 425.635 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गांजे की अब तक बरामद की गई खेप के मामले में 4 आरोपी पुलिस रिमांड में चल रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

एसपी ने कहा कि गांजे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. गांजे इतनी बड़ी की खेप कहां से और कैसे लाई गई और कौन-कौन इस मामले में शामिल हैं, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस नशे के ड्रग किंग्स को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का खर्च उठाएगी बाल कल्याण समिति हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details