हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई ये योजना - himachal update news

सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन अब एक बार फिर नए तरीके से योजना बना रहा है. इसी सप्ताह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

Attempt to break the chain
फोटो.

By

Published : Apr 20, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 4:07 PM IST

नाहनःसिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन अब एक बार फिर नए तरीके से योजना बना रहा है, जिसके तहत जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जा रही है, ताकि संक्रमण की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की जा सके.

वीडियो.

मेडिकल टीम में अब जनप्रतिनिधियों को किया जाएगा शामिल

दरअसल अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए गठित मेडिकल टीम में अब जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. जिला प्रशासन के अनुसार इसी सप्ताह जिला के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जा रही है.

डीसी सिरमौर ने दी जानकारी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में जो लोग होम आइसोलेट हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम बनाई है. इस टीम में पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि वह भी अपनी पंचायतों में कोरोना से संबंधित मामलों पर नजर रख पाएं. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सहित खासकर होम आइसोलेशन में रह रहे ऐसे व्यक्ति जिन्हें ओर भी बीमारियां हैं, उसकी पूरी देखरेख हो सके.

जनप्रतिनिधियों के साथ बनाई जाएगी रणनीति

डीसी ने बताया कि सभी जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी, नगर परिषद, नगर पंचायत व पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ सप्ताह भर में एक बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में जनप्रतिनिधियों को बताया जाएगा कि लोगों को कैसे कोरोना से बचाना है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

जिला प्रशासन ने तीन श्रेणियों में विभाजित की पंचायतें

डीसी ने बताया कि एक सप्ताह पहले जिला की 249 पंचायतों में से 211 पंचायतें ऐसी थी, जहां पर एक भी कोविड का मामला नहीं था, लेकिन आज की तारीख में सिर्फ 181 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर कोरोना का कोई केस नहीं है. डीसी ने बताया कि सभी पंचायतों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 13 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर 5 से अधिक मामले हैं, यहां पर जनप्रतिनिधियों सहित सभी को अधिक तवज्जो देने की जरूरत है. इन सभी की ड्यूटी दोबारा से उन क्षेत्रों में लगाई जाएगी, जहां पर एक से 4 तक कोरोना के मामले हैं, ताकि संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

20 दिनों में एक हजार से अधिक संक्रमण के मामले

बता दें कि सिरमौर जिला में पिछले 20 दिनों में ही एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना काफी अधिक बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन अब नई रणनीति के साथ संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रयास में जुटा है.

ये भी पढ़ें-मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया

Last Updated : Apr 20, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details