नाहन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और सप्ताह भर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी सिरमौर बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने नाहन में पत्रकारों से बातचीत में दी.
जिला बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसी के तहत सिरमौर बीजेपी भी 14 सितंबर से विभिन्न सामजिक कार्यों का आयोजन करेगी. पत्रकारों से बातचीत में जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को पार्टी ने 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है, जिसके तहत जिला सिरमौर में भी पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
विनय गुप्ता ने बताया कि जिला के पांचों भाजपा मंडलों में जहां दिव्यांग को कृत्रिम अंग व जरूरतमंदों को नजर के चश्मे वितरित किए जाएंगे. वहीं अनेकों स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित होंगे. इसके अलावा अस्पतालों व गरीब बस्तियों में फलों इत्यादि को वितरित करने का आयोजन होगा, तो वहीं युवा मोर्चो द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. ये सभी कार्यक्रम कोविड-19 नियमों के तहत ही आयोजित किए जाएंगे.
पत्रकार वार्ता में जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले 6 साल में देशहित में किए गए कार्यों को लेकर भी जहां विस्तार से जानकारी दी. वहीं, यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व भर में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में कंंगना रनौत के समर्थन में निकाली रैली, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन