हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू:  ट्रांसपोर्टरों को अब नहीं होगी दिक्कत, यहां मिलेगा खान - सिरमौर प्रशासन की पहल

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से कर्फ्यू के चलते सभी रेस्तरां, ढाबों, चाय की दुकानों आदि को बंद कर दिया गया है. ऐसे में ट्रक ड्राइवरों और अन्य परिवहन ऑपरेटरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उन्हें राजमार्ग पर भोजन नहीं मिल रहा था.

food facility to drivers
क्विक बाइट कैफे.

By

Published : Apr 7, 2020, 1:20 PM IST

नाहन: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवा में लगे ट्रांसपोर्टरों को आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सिरमौर प्रशासन ने नेशनल हाइवे-7 पर उनके खाने की व्यवस्था की है.

ट्रांसपोर्टरों के लिए खाने का इंतजाम नाहन से करीब 3 किलोमीटर दूर दोसड़का में स्थित पर्यटन विभाग के कैफे 'क्विक बाइट' में किया गया है. इस कैफे में ट्रांसपोर्टरों को शाकाहारी थाली 100 रुपये प्रति थाली के न्यूनतम मूल्य पर परोसी जाएगी, ताकि उन्हें कर्फ्यू के दौरान भोजन के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के चलते सभी रेस्तरां, ढाबों, चाय की दुकानों आदि को बंद कर दिया गया है. ऐसे में ट्रक ड्राइवरों और अन्य परिवहन ऑपरेटरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उन्हें राजमार्ग पर भोजन नहीं मिल रहा था.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए दोसड़का नाहन में कैफे क्विक बाइट खोलने का निर्णय लिया है, ताकि इस कठिन समय में जरूरी सेवाओं में लगे परिवहन चालकों को खाने की सुविधा मुहैया करवाई जा सके.

बता दें कि इस कैफे को पहले ठीक तरह से सेनिटाइज किया गया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने, मास्क आदि के बारे में भी जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. साथ ही कैफे खुलने से कर्फ्यू के दौरान रोजाना यहां से गुजरने वाले 500 से अधिक ट्रांसपोर्टरों को भी काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details