नाहन: महाशिवरात्रि का पर्व नाहन में भी धूमधाम के साथ मनाया गया. विभिन्न शिवालयों में शिवरात्रि के अवसर पर दिन भर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान जहां भोलेनाथ के भजनों पर शिव भक्त जमकर झूमते नजर आए, वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने धर्मपत्नी सहित ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में शीश नवाते हुए पूजा अचर्ना की.
बता दें कि शिव मंदिर रानीताल में नव युवक मंडल की तरफ से शिवरात्रि पर्व पर बड़ा आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. यहां आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी परिवार सहित पहुंचे थे. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिव की धरती है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दिन वह प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना करते है.