हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई से रोहड़ू NH-707 की हालत खस्ता, लोगों ने की सड़क को पक्का करने की मांग की - NH 707

सिरमौर में नेशनल हाईवे-707 पर लाल ढांग से शिलाई गुमा रोहड़ू को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है. इस मार्ग पर वाहनों को चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने इस मार्ग की खस्ता हालत को सुधारने की मांग की है.

Shillai Rohru NH 707
शिलाई रोहड़ू NH 707

By

Published : Jun 7, 2020, 1:11 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में नेशनल हाईवे-707 पर लाल ढांग से शिलाई गुमा रोहड़ू को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है. इस मार्ग पर वाहनों को चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नेशनल हाईवे तारूवाला से सतोन-कफोटा और टिंबी से शिलाई रोहनाट तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. इस वजह से इस मार्ग पर कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं. खासकर दुपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं.

वीडियो.

वाहन चालक विक्रम सिंह ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के तीखे मोड़ और गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां हमेशा ही हादसे होने का संभावना बनी रहती है.

कफोटा से टिम्बी नेशनल हाईवे के टूटी-फूटी होने को लेकर कई बार स्थानीय नेता व जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई है. इसके बावजूद इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. वहीं, सड़क की मरम्मत का काम न होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग ने पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे को पक्का नहीं किया है. हालांकि गड्ढे कभी-कभी भर दिए जाते हैं, लेकिन बारिश होने पर फिर से इस सड़क पर हालात वैसे ही हो जाते हैं. इसलिए लोगों ने पांवटा शिलाई रोहनाट गुमा तक सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

वहीं, सहायक अभियंता एसडीओ नेशनल हाईवे विभाग ने मामले को लेकर कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण से बाहरी राज्यों से मजदूर नहीं आ पाए थे.

ये भी पढ़ें:सिरमौर का बाग गांव बना कंटेनमेंट जोन, साथ के क्षेत्र बफर जोन घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details