नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत सैनवाला-बर्मापापड़ी सड़क मार्ग पर बरसात शुरू होते ही खतरा भी बढ़ गया है. यहां कंइर्डवाला के समीप दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़क पर भारी मात्रा में बरसात का पानी इक्ट्ठा हो गया है. बरसात के शुरूआती दिनों में ही सड़क तालाब में तबदील होती दिखाई दे रही है.
दरअसल इस सड़क के विस्तारीकरण और रखरखाव का कार्य चल रहा है, लेकिन कंडईवाला क्षेत्र में बरसाती पानी का भराव होने के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. पानी के साथ-साथ सड़क पर कई जगह कीचड़ भी बना हुआ है, जिसके चलते दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.
स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं बयां किया है. साथ ही उक्त वीडियो को मीडिया को सांझा करते हुए संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है. स्थानीय निवासी सोमदत्त सहित अन्य लोगों के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन बरसात में यहां भारी मात्रा में पानी इक्ट्ठा हो गया है. ऐसे में परेशानी के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ा है.
लोगों ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अभी तो मानसून का सीजन शुरू ही हुआ है. दो दिनों से बीच-बीच में होने वाली बारिश ने ही यह हाल कर दिया है, तो आने वाले दिनों में क्या होगा. उधर लोक निर्माण विभाग के अनुसार सड़क के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस दिशा में उचित कदम उठाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:भोरंज के पल्ली गांव की महिलाओं ने किया पौधारोपण, लगाए 150 पौधे