नाहन: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे पर मारकंडा पुल के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क किनारे ही पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि हादसे के कारणों की जांच चल रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होना हादसे की वजह बताया जा रहा है.
अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत - ब्रेक फेल
एक ट्रक ऊना से माल लादकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था. इसी बीच ट्रक अंनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया और चालक की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार एक ट्रक ऊना से माल लादकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था. इसी बीच ट्रक अंनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया और चालक की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए नाहन थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश के शिक्षक देंगे अपने सुझाव, 19 जुलाई तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया