राजगढ़: विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले 2 जिला परिषद वार्ड नंबर जिसमें 16 शिलांजी व 17 देवठी मझगांव वार्ड के नतीजे उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा द्वारा घोषित कर दिए गए हैं. शुक्रवार को अम्बेदकर भवन में हुए मतगणना के नतीजे इस प्रकार रहे.
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 शिलांजी वार्ड से नरेश को 659, परीक्षा को 4842, प्रदीप सिंह को 1587 व सतीश ठाकुर को 8486 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 59 मत पड़े और अस्वीकृत मतों की संख्या 221 रही.
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17- देवठी मझगांव वार्ड से निहाल सिंह को 4021, विनय कुमार को 5223 व सुनील को 3537 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 75 मत पडे व 188 मत रद्द पाए गए.
राजगढ़ में पंचायत समिति के परिणाम भी घोषित
विकास खंड राजगढ़ का एकमात्र वार्ड नंबर 7 दीदग पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया था. पंचायत समीति वार्ड नं 1 कोटी पधोग से रणवीर सिंह 219 मतों से विजयी हुए.
रणवीर सिंह को 1220 व सुभाष को 1001 मत डले. वार्ड नं 2 शाया सनौरा से जितेन्द्र विजयी हुए. जितेन्द्र को 591, सुनील को 463 मत पड़े अन्य उम्मीदवारों में नयन सिंह को 365 व जय प्रकाश को 20 मत डले.
वार्ड नं 3 नेहरटी बघोट रक्षा देवी 116 मतों से जीती. रक्षा देवी को 656 व स्नेह लता को 540 मत पड़े. वार्ड नं 4 हाब्बन से सरोज शर्मा को 1374 मत पड़े और वह 505 मतों से विजयी रही. यहां नर्वदा को 869 मत पड़े . वार्ड नं 5 दाहन से निधिका 111 मतों से विजयी हुईं. निधिका को 989 व कक्षा देवी को 878 मत पड़े.
वार्ड नं 8 भूईरा से अनीता देवी 362 मतों से जीती. अनीता को 974 व सुखी देवी को 612 मत पड़े. वार्ड नं 9 काथली भरन वार्ड से रणजीत सिंह 53 मतों से विजयी रहे. रणजीत सिंह को 1063 व 1010 मत मिले.
वार्ड नं 10 टिक्कर से संजीव 298 मतों से विजयी रहे. इस वार्ड से संजीव को 911 व वीरेंद्र को 613 मत पड़े. एक अन्य उम्मीदवार कपिल को भी 336 मत डले. वार्ड नं. 11 करगाणु से सुमन 145 मतों से विजयी रहीं.
ये भी पढ़ें-विधायक प्राथमिकता बैठक में बदलाव, यहां जानिए अगला शेडयूल