हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी, 5वें दिन तोड़े 11 अवैध कब्जे - हिमाचल हाईकोर्ट

हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नाहन में अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है. 5वें दिन तोड़े 11 अवैध कब्जे. इस मुहिम में अवैध निर्माण वाले भवनों के मालिक भी सहयोग कर रहे हैं.

नाहन में अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

By

Published : Sep 20, 2019, 9:59 PM IST

नाहन: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अतिक्रमण के खिलाफ छेड़ी गई नगर परिषद नाहन की मुहिम के तहत पांचवें दिन भी अवैध कब्जे को तोड़ा गया. 5वें दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में 11 अवैध कब्जे वाले भवन तोड़े गए.

अवैध निर्माण तोड़ने में अब भवन मालिक भी सहयोग कर रहे हैं. कुछ अवैध निर्माण को नगर परिषद ने जेसीबी और कर्मचारियों से तुड़वाया और कुछ को भवन मालिक खुद तोड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रामकुंडी, मोहल्ला गोविंदगढ़, वाल्मिकि नगर और अमरपुर मोहल्ला में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है.

इस दौरान बाल्मीकि मोहल्ला में एक अवैध तीन मंजिला भवन को तोड़ा गया. पूर्विया मोहल्ला में भी चार अवैध कब्जों को भवन मालिकों ने स्वयं तोड़ा है. अन्य स्थानों पर नगर परिषद ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि 11 अवैध कब्जे तोड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details