नाहन: जिला सिरमौर की राजगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अफीम और भांग की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है. पुलिस को ये कामयाबी गुप्त सुचना के आधार पर मिली.
राजगढ़ पुलिस ने नष्ट की अफीम की अवैध खेती. पुलिस ने ये कार्रवाई शाया सनोरा क्षेत्र में अमल में लाई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सैकड़ों अफीम के पौधों के साथ कट लगे डोडे भी बरामद किए हैं. यही नहीं, आरोपी के खेतों में हजारों की तादाद में भांग के पौधे भी लगे हुए थे. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शाया सनौरा पंचायत के धनेच चुखड़िया गांव में एक व्यक्ति ने अपने खेतों में अफीम व भांग के पौधे लगाए हैं. पुख्ता सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान गोविंद सिंह पुत्र लेखराम के खेतों से अफीम के 522 हरे पौधों के साथ 468 डोडे भी बरामद हुए. डोडों पर कट लगाए गए थे, जिनका वजन 3.265 किलोग्राम पाया गया. इसके अलावा आरोपी के खेतों से 11,156 भांग के पौधों भी बरामद हुए. लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक : पीएम केयर्स फंड पर ट्वीट को लेकर सोनिया के खिलाफ एफआईआर
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.