हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीवरेज योजना से तीर्थ स्थल माता बालासुंदरी क्षेत्र बनेगा स्वच्छ और सुंदर: डॉ. राजीव बिंदल - mla rajeev bindal

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि त्रिलोकपुर में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली सीवरेज योजना से जहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी तीर्थ स्थल स्वच्छ और साफ सुथरा होगा. वहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी स्वच्छता की दृष्टि से स्वच्छ और प्रदूषण रहित होंगे.

rajeev bindal
rajeev bindal

By

Published : Aug 19, 2020, 6:18 PM IST

नाहन: स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि त्रिलोकपुर में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली सीवरेज योजना से जहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी तीर्थ स्थल स्वच्छ और साफ सुथरा होगा. वहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी स्वच्छता की दृष्टि से स्वच्छ और प्रदूषण रहित होंगे.

बिंदल ने कहा कि माता बालासुंदरी मंदिर में वर्ष भर लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और नवरात्र पर्व के दौरान इनकी संख्या में भारी इजाफा हो जाता है, जिसके कारण क्षेत्र के लिए लंबे समय से सीवरेज प्रणाली की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

डॉ. राजीव बिंदल बुधवार को त्रिलोकपुर में त्रिलोकपुर-खैरी-खरकों मल निकासी योजना की शिलान्यास पट्टिका स्थापना समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. डॉ. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 जुलाई को शिमला से इस योजना का आनलाईन शिलान्यास किया था. डॉ. बिंदल ने 5.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पालियो-गुमटी सड़क के कार्य का भी निरीक्षण किया.

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षण संस्थानों पर सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य हो रहा है. त्रिलोकपुर मल निकाली योजना, जयराम ठाकुर सरकार की त्रिलोकपुर क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफा है और यह योजना संभवतः हिमाचल की पहली ग्रामीण सीवरेज योजना है.

विधायक बिंदल ने कहा कि त्रिलोकपुर सीवरेज योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए चार करोड़ की धनराशि से त्रिलोकपुर क्षेत्र की पेयजल योजना और बिजली के कार्य का संवर्धन भी किया जाएगा, ताकि मल निकासी योजना को पूरी तरह सफल और जनोपयोगी बनाया जा सके.

साथ ही डॉ. बिंदल ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा टेडी-बरोटी-सलानी मार्ग के लिए 50 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है और इस सड़क से क्षेत्र के लोगों को अत्याधिक लाभ मिलेगा. डॉ. बिंदल ने कहा कि 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बुढडियों में शानदार पुल का निर्माण किया गया है. इसी प्रकार आठ करोड़ रुपये की लागत निर्मित मझाड़ा पुल भी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा.

पढ़ें:हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details