हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में नौनिहाल को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की', DC ने जारी किए यह निर्देश - Pulse polio campaign in sirmaur

उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला कार्यलय की बैठक ली. जानिए पूरी खबर...

Pulse polio campaign in sirmaur
सिरमौर में नौनिहाल को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

By

Published : Jan 9, 2020, 4:41 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में आगामी 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के 60 हजार 652 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला कार्यलय की बैठक ली. इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

बैठक में तय किया गया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में 538 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारी तैनात होंगे. इसके अतिरिक्त 11 ट्रांजिट टीमें जिला की सीमा पर लगे बैरियर्स, सभी बस अड्डों इत्यादि पर तैनात की जाएंगी, ताकि यात्रा के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को दवा पिलाई जा सके.

इसके अलावा जिला के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए भी 4 मोबाइल टीमें गठित की गई है, ताकि जिला में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित ना रह सकें.

वीडियो.

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी भूतों पर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए 2152 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिसमें बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अतिरिक्त आयुर्वेदिक विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स द्वारा प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जाएगी.

अधिकारी डॉ केके पराशर बताया कि 19 जनवरी 2020 को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान जो बच्चे किसी कारणवश टूट जाएंगे, उन्हें 20 व 21 जनवरी को आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

सिरमौर प्रशासन ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी महिला एवं युवक मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं व समस्त अभिभावक अपना रचनात्मक सहयोग दें.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों से करवाया अवगत

ABOUT THE AUTHOR

...view details