नाहन: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में वार्डों के आरक्षण का निर्धारण किया जा रहा है. इसी कड़ी में नाहन नगर परिषद के 7 वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
दरअसल नगर परिषद के 13 वार्डों में से इस बार 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, जिसके तहत महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण शुक्रवार को लाट के माध्यम से किया गया. नगर परिषद हाॅल में एसडीएम विवेक शर्मा की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का चयन किया गया. इस प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पूर्व पार्षद व चयन कमेटी के लोग विशेष रूप से मौजूद रहे.
उपायुक्त करेंगे अधिसूचना जारी
एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि आज लाट के माध्यम से महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का निर्धारण किया गया, जिसके तहत शहर के वार्ड नंबर 1 व 4 को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि शहर के वार्ड नंबर 3, 5, 8, 9 व 11 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.
इस पूरी प्रक्रिया को उपायुक्त सिरमौर के समक्ष रखेंगे, जिसके बाद इस संबंध में उपायुक्त के माध्यम से ही अधिसूचना जारी की जाएगी. बता दें कि पिछले नगर निकाय चुनाव में भी शहर के कुल 13 वार्डों में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए ही आरक्षित किए गए थे.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें:पांवटा अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कोरोना जांच में इस्तेमाल ग्लव्स खुले डस्टबिन में फेंके