हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साहिबजादा अजीत सिंह के प्रकाशोत्सव में कवि दरबार का आयोजित, जानिए क्यों मनाया जाता है ये पर्व - हिमाचल न्यूज

पांवटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह के पहले बेटे अजीत सिंह के प्रकाश उत्सव  पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गुरुद्वारा

By

Published : Feb 12, 2019, 1:57 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह के पहले बेटे अजीत सिंह के प्रकाश उत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया है.

बता दें कि पांवटा साहिब ही वो स्थान है, जहां रहते हुए गुरु गोविंद सिंह जी को युद्ध जीतने के बाद अपने इस पुत्र का जन्म हुआ था. साहिबजादा अजीत सिंह श्री चमकौर साहिब के युद्ध में मुगलों की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

गुरुद्वारा

साहिबजादा अजीत सिंह की बदौलत ही सिखों की थोड़ी सी सेना ने चमकौर साहिब के युद्ध में मुगलों के विशाल सेना को हराकर जीत हासिल की थी. साहिबजादा अजीत सिंह की इसी बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए पांवटा साहिब में इस वीर सपूत का प्रकाशोत्सव हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
गुरुद्वारा

कुलवंत सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन साहिबजादा अजीत सिंह के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर भंगानी साहिब से पांवटा साहिब तक करीब 20 किलोमीटर तक नगर कीर्तन और फतेह मार्च और दिनभर भव्य लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न राज्यों से आए रागी और दाडी जत्थों ने गुरबाणी का गुणगान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details