हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 नियमों की अवहेलना पर पुलिस सख्त, मास्क नहीं पहनने पर अब तक काटे 2643 चालान - sirmour latest news

सिरमौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है. पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 मई 2020 से लेकर 24 मार्च 2021 तक पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 2643 लोगों के चालान किए हैं.

Police took action without wearing a mask in nahan
फोटो

By

Published : Mar 25, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:07 PM IST

नाहनः उत्तराखंड व हरियाणा के साथ सटे जिला सिरमौर में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इंटर स्टेट नाकों सहित पुलिस जवान एक बार फिर सख्त रवैये के साथ फिल्ड में उतरकर लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाने में जुटे हैं. वैसे तो साल भर से पुलिस इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई

अगर सिरमौर जिला की बात करें तो पिछले एक साल में पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है. वर्तमान समय में एक बार फिर संक्रमण बढ़ने के बाद और सख्ती कर दी गई है. पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 मई 2020 से लेकर 24 मार्च 2021 तक पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 2643 लोगों के चालान किए है. 18 लाख 67 हजार 600 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली है. बढ़ते संक्रमण के बीच एसपी सिरमौर ने जिलावासियों से कोविड-19 नियमों को सख्ती से फॉलो करने की बात कही है.

वीडियो

विभिन्न थाना क्षेत्रों में काटे 2643 चालान

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि जैसा की सर्वविधित है कि कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. लिहाजा पुलिस ने लगातार लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है. समय-समय पर पुलिस चालान भी कर रही है. एसपी ने बताया कि अभी तक 2643 चालान विभिन्न थानों के अंतर्गत मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों के काटे गए हैं. 18 लाख 67 हजार 600 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. माइक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कोविड-19 नियमों का सख्ती से करें पालन

एसपी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हिमाचल व जिला पुलिस की तरफ से लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व पड़ोसियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करें. साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन करें.

बता दें कि पिछले करीब एक महीने में सिरमौर जिला में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा पुलिस कोविड प्रोटोकॉल के तहत जागरूक करने के साथ-साथ सख्ती से भी कार्रवाई भी अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details