हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई - हिमाचल न्यूज

पांवटा साहिब में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Police team caught a smuggler with illegal liquor
पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ दबोचा एक तस्कर

By

Published : Nov 2, 2020, 6:48 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही नशा तस्कर भी अपना जाल बुनना शुरू कर रहे हैं तो पुलिस टीम भी नशा तस्करों के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है.

इसी कड़ी में पुरुवाला थाना के अंतर्गत राजबन चौकी की टीम ने कमरऊ गांव के एक व्यक्ति से सात पेटियांदेसी शराब और तीन पेटियां वीयर की बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजबन चौकी के इंचार्ज आत्माराम को सूचना मिली कि कपिल देव गांव शालना कमरऊ अपनी दुकान की निचली बिल्डिंग में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही राजबन चौकी की टीम कपिल देव की दुकान पर पहुंची. टीम ने दुकान के अंदर एक व्यक्ति से पूछताछ की. पुलिस ने व्यक्ति की दुकान में बने स्टोर को खोला तो उसके अंदर 7 पेटियां देसी शराब की बरामद की. साथ ही तीन पेटियों में बीयर भी मिली. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बहादुर ने बताया कि पुरुवाला थाना की टीम ने 86400 मिलीलीटर के अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details