हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खालाक्यार में चल रही थी 'बेगम' और 'हुक्म' की चाल, पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार

रेणुका पुलिस थाना के तहत खालाक्यार में पुलिस ने पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से नकदी भी बरामद की है. साथ ही जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

SP Sirmaur

By

Published : Aug 29, 2019, 5:51 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने खालाक्यार में पांच लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों से हजारों रूपये की नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि रेणुका पुलिस थाना के तहत पड़ते खालाक्यार गांव में जुआरियों का जमघट लगा रहता है. एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर पांच लोगों को ताश को जुआ खेलते हुए पकड़ा.

पुलिस ने पकड़े गए लोगों से ताश के पत्ते और 39 हजार 915 रूपए बरामद किए हैं. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में नियमों के तहत कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढें: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, खारा जंगल में 1500 लीटर कच्ची शराब की नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details