पांवटा साहिब: पुलिस जहां नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे डाल रही है. वहीं, युवा पीढ़ियों को नशे से दूर करने के लिए भी जागरुक भी कर रही है. पुलिस के इन प्रयासों का असर अब धरातल पर भी दिखना शुरू हो गया है. जिसका जीता जागता उदाहरण पावंटा साहिब में देखने को मिला.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक महिला अपने पति और बेटे के साथ पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला ने थाने में प्रभारी से मिलने की बात कही. युवा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने जब महिला से मुलाकात की तो महिला भावुक हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने थाना प्रभारी का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया. महिला ने कहा कि पुलिस के प्रयासों के कारण ही उनके बेटे ने नशा करना छोड़ दिया है. अब वह इस काले कारोबार से पूरी तरह बाहर निकल चुका है.