नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम नाहन ने संगड़ाह इलाके में एक आरोपी को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जिला मुख्यालय नाहन में एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि एसआईयू के निरीक्षक सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए संगड़ाह व हरिपुरधार क्षेत्र में गश्त पर तैनात थी. इस दौरान जब पुलिस टीम गश्त करती हुई भोरली में मौजूद थी, तो इसी बीच संगड़ाह की ओर से एक व्यक्ति हाथ में एक बैग लेकर पैदल हरिपुरधार की ओर आ रहा था.
पुलिस को देख भागने लगा आरोपी