हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बाइक गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 आरोपी धरे - paonta sahib crime news

पांवटा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी एक गिरोह के रूप में कार्य करते थे.

बाइक गिरोह
बाइक गिरोह

By

Published : Oct 11, 2020, 9:19 AM IST

पांवटा साहिब: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 3 पड़ोसी राज्यों से और 6 आरोपी पांवटा के देवी नगर से गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी आरोपी एक गिरोह के रूप में कार्य करते थे. ये पांवटा से बाइक चोरी कर अन्य राज्यों में बेचते थे. इसमें पांवटा साहिब के स्थानीय 6 आरोपी बाइक की चोरी करते थे और बाहरी राज्यों के अन्य तीन लोग उन्हें ठिकाने लगाते थे.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में सतनाम, इरफान निवासी हरिद्वार, सागर निवासी छछरौली, धर्म सिंह, आकाश निवासी कुंजा मतरालियों पांवटा, आसिफ निवासी वॉर्ड नं-9 देवीनगर, रहिदुल्ला, मोहित निवासी वॉर्ड नं-10 देवीनगर समेत शामिल हैं.

बता दें कि सतनाम नामक व्यक्ति को पहले ही हरिद्वार उत्तराखंड से हिरासत में लिया गया था जबकि दो अन्य आरोपियों इरफान व सागर को शनिवार को दबोचा गया. पांवटा के डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह के निर्देश पर एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी की दो टीमें गठित हुई थीं.

डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों से बाइक चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद योजना के तहत पड़ोसी राज्यों व शहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पिछले कुछ समय से की गई छापेमारी में कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें उत्तराखंड व हरियाणा के अलावा 7 लोग पांवटा शहर से शामिल हैं. कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details