हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा अस्पताल वायरल वीडियो मामला: विस उपाध्यक्ष ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश - वीडियो सोशल मीडिया

पांवटा सिविल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के वायरल वीडियो पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सख्त जांच करने के आदेश दिए हैं. उपाध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार ने पहले भी एक भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई की थी.

Poanta hospital viral video case
विस उपाध्यक्ष ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश.

By

Published : Jan 5, 2020, 11:50 PM IST

पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही की वीडियो पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर डॉक्टर दोषी पाया गया तो उसपर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ केके पराशर को उचित जांच करने को कहा.

बता दें, पिछले दिनों पांवटा सिविल अस्पताल से एक मामला सामने आया था. जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मां को अपने बेटे का उपचार करावाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन मामले पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले में किसी भी डॉक्टर के दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को वीडियो की उचित जांच करने के आदेश दिए है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार ने पहले भी एक भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था, जिस पर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के अस्पताल में सामने आया और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि पांवटा सिविल अस्पताल में सुबह 6 बजे एक महिला आपातकालीन वार्ड में अपने बेटे का उपचार करवाने के लिए गई थी, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था और महिला को उपचार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद महिला को पता चला कि डॉक्टर अपने रूम में सोए हुए है और जब महिला ने दरवाजा खटखटाया तब भी डॉक्टर बाहर नहीं निकले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details