नाहन: प्रदेश के बेटे प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान को नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफम्यूजिक की उपाधि से नवाजा गया है.
हिमाचली बेटे मोहित चौहान को मिली डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की उपाधि, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी - नाहन
प्रदेश के बेटे प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान को नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की उपाधि से नवाजा गया है.
बेटे प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान के डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की मानद उपाधि से नवाजा गया है
बता दें कि मोहित का घर नाहन शहर के नया बाजार में स्थित है. बेटे की इस उपलब्धि पर परिजनों ने भी खुशी जताई है. फेसबुक पर डॉक्टर ऑफम्यूजिक की मानद उपाधि से संबंधित तस्वीरों को सांझा करते हुए प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने इस सम्मान को सुनहरा पल करार दिया है.
फिल्म फेयर अवार्ड्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके मोहित चौहान को सलमान खान की मूवी नोटबुक के गाने 'सफर' से काफी उम्मीदें हैं. इस गीत को लेकर सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है.