राजगढ़/सिरमौर: सनौरा-नेरीपूल सड़क पर जघेड के पास एक पिकअप चालक के साथ सड़क पर चल रहे कुछ अनजान लोगों ने मारपीट की. सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने गाड़ी से उतरकर पिकअप चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने पझौता पुलिस चौकी में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पीड़ित का मेडिकल करवाया.
जानकारी के अनुसार चौपाल निवासी पमीश अपनी पिकअप में राशन लेकर पंचकुला से चौपाल की और जा रहा था. इस दौरान जघेड के पास पमीश ने सड़क पर आगे चल रही पिकअप से साइड मांगी. पहले उन्होंने पीड़ित को पास नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद पास देने पर पीडित ने अपनी गाड़ी आगे निकाल ली.