हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सनौरा-नेरीपूल सड़क पर पिकअप चालक से मारपीट, मामला दर्ज - sirmaur today news

सनौरा-नेरीपूल सड़क पर जघेड के पास एक पिकअप चालक के साथ सड़क पर चल रहे कुछ अनजान लोगों ने मारपीट की. पीड़ित ने पझौता पुलिस चौकी में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पीड़ित का मेडिकल करवाया.

राजगढ़ पुलिस थाना
राजगढ़ पुलिस थाना

By

Published : Sep 22, 2020, 3:11 PM IST

राजगढ़/सिरमौर: सनौरा-नेरीपूल सड़क पर जघेड के पास एक पिकअप चालक के साथ सड़क पर चल रहे कुछ अनजान लोगों ने मारपीट की. सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने गाड़ी से उतरकर पिकअप चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने पझौता पुलिस चौकी में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पीड़ित का मेडिकल करवाया.

जानकारी के अनुसार चौपाल निवासी पमीश अपनी पिकअप में राशन लेकर पंचकुला से चौपाल की और जा रहा था. इस दौरान जघेड के पास पमीश ने सड़क पर आगे चल रही पिकअप से साइड मांगी. पहले उन्होंने पीड़ित को पास नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद पास देने पर पीडित ने अपनी गाड़ी आगे निकाल ली.

वीडियो रिपोर्ट.

गाड़ी आगे निकालने के बाद कुछ दूरी पर पहुंचते ही अन्य पिकअप चालकों ने पमीश के साथ बिना किसी कारण के मारपीट शुरू कर दी और उस पर डंडे बरसाना शुरू कर दिए. पीड़ित को गंभीर चोटें आई है और मारपीट करने के बाद पिकअप चालकों ने पमीश का मोबाइल भी छीन लिया.

पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसका नागरिक अस्पताल राजगढ़ में मेडिकल करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हौ और आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें:शिमला टैक्सी चालक हत्या मामला: एसपी बिलासपुर ने ट्रक चालक को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details