हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी सिरमौर ने दिलाई आतंकवाद विरोधी शपथ, कहा: कोरोना काल में सामजिक सदभाव में दें योगदान

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने शुक्रवार को कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुए अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि आज ही के दिन 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी और इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

dc-sirmour-administered-the-anti-terrorism-oath
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 3:47 PM IST

नाहनः उपायुक्त कार्यालय में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने शुक्रवार को कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुए अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई.

बता दें कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत डीसी सिरमौर ने उपायुक्त कार्यालय में मौजूद एडीसी प्रियंका वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई.

21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हुई थी मृत्यु

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि आज ही के दिन 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी और इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज इसी मौके पर शपथ दिलाई गई कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद व हिंसा का समर्थन नहीं करते. लोगों में शांति, भाईचारा व सामाजिक भाईचारा बना रहे. मानव जीवन मूल्य को जो भी ऐसी ताकतें नुक्सान पहुंचाती है, उनसे हम दूर रहे. डीसी ने कहा कि लोगों में देश के प्रति अंहिसा व सहनशीलता पर विश्वास रखे और किसी भी तरह के आंतकवाद व हिंसा का समर्थन न करें.

वीडियो.

डीसी ने जिलावासियों से की ये अपील

डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि खासकर कोरोना काल में जितने भी हमारे कोरोना पाॅजीटिव मरीज हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. बीमारी किसी को भी हो सकती है, इसलिए एक दूसरे का साथ दें. कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना करते हुए सामाजिक सदभाव में अपना योगदान दें. दूसरी तरफ उपमंडल स्तर पर भी एसडीएम व डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने कर्मचारियों को आंतकवाद विरोधी शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें:ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details