पांवटा साहिब: कोरोना ने ना जाने कितने लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है. करोड़ों लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. लाखों लोग कोविड से मर चुके हैं और ना जाने कितने लोग रोजाना कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन कोरोना ने समाज पर एक घात ऐसा भी किया है, जो हर किसी को नजर नहीं आ रहा. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को अस्पृश्यता यानि अनटचेबिलिटी जैसे हालातों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों को झेलना पड़ रहा है, जो कुछ ही पलों में अपने परिवार के लिए ही पराए हो गए हैं.
कोरोना महामारी के दौरान देशभर में ऐसे कई किस्से सामने आए, जहां कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को उनके अपनों ने ही अपनाने से इंकार कर दिया, लेकिन हिमाचल के पांवटा में स्थिति बेहरत हैं. पांवटा साहिब में बुजुर्गों और गंभीर रूप से पीड़ितों प्रशासन के साथ-साथ वार्ड और परिवार के सभी सदस्य स्वागत कर रहे हैं.
बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों ने उनके साथ कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया बल्कि उनकी हर जरूरत का पूरा ख्याल रखा गया.