हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ के पशु पालक उठा रहे हैं सरकारी योजनाओं का लाभ, दूध उत्पादन में बढ़ोतरी मुख्य उद्देश्य - rajgarh development block

वरिष्ठ उप मंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी अंचलि वर्मा ने बताया कि इन दिनों राजगढ़ विकास खंड की सभी पंचायतों में इनेफ यानी पशु उत्पादकता एवं स्वास्थय के लिए सूचना नेटवर्क योजना पर काम किया जा रहा है. जिससे पशु पालकों की आय में वृद्धि हो सके व क्षेत्र में दूध उत्पादन को भी बढ़ाया जा सके.

rajgarh
rajgarh

By

Published : Sep 17, 2020, 9:13 PM IST

राजगढ़/सिरमौर:पशु पालन विभाग राजगढ़ की ओर से में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशु पालकों को लाभ दिया जा रहा है. जिससे पशु पालकों की आय में वृद्धि हो सके व क्षेत्र में दूध उत्पादन को भी बढ़ाया जा सके.

वरिष्ठ उप मंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी अंचलि वर्मा ने बताया कि इन दिनों राजगढ़ विकास खंड की सभी पंचायतों में इनेफ यानि पशु उत्पादकता एवं स्वास्थ्य के लिए सूचना नेटवर्क योजना पर काम किया जा रहा है.

वीडियो.

इसमें विभागीय कर्मचारी पशुओं को टैग लगाने का काम कर रहे हैं. इस टैग में पशु का एक नंबर होगा, जिससे एक डाटा तैयार किया जाएगा. इस डाटा में उस पशु की पूरी जानकारी होगी.

इस कार्य का मुख्य उद्देश्य दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों को समाविष्ट करना है. जैसे पशु पंजीकरण, पहचान, कृत्रिम गर्भधान, दुग्ध रिकॉर्डिंग, संतति परिक्षण चारा संतुलन व स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखना आदि शामिल है.

इसी प्रकार दूध का उत्पादन बढाने के लिए दुधारू पशु प्रोत्साहन योजना आंरभ की गई है. जिसमें 15 लिटर प्रति पशु प्रतिदिन उत्पादन करने वाले पशु पालक को एक हजार रुपये प्रति पशु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.

इसके साथ साथ नैप कार्यक्रम के तहत पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पोषाहार योजना के तहत गाभिन पशु को अंतिम तीन महीनों में संतुलन आहार पशु पालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किया जा रहा है.

पढ़ें:मंत्री वीरेंद्र कंवर 18 व 19 सितंबर को करेंगे नाचन विधानसभा का दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details