हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में PM मोदी के आह्वान पर जले दीपक, कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता

पीएम मोदी के आह्वान पर पांवटा साहिब में लोगों ने दीप जलाकर एकता का संदेश दिया. लोगों ने घरों की बिजली बंद कर दीए, मोमबत्तियां और टॉर्च जलाकर एकता का संदेश दिया.

people lighten up candles in paunta
पांवटा में PM मोदी के आह्वान पर जले दीपक

By

Published : Apr 6, 2020, 10:32 AM IST

पांवटा साहिब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर कोरोना महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

पीएम के आह्वान पर लोगों ने दीप जलाकर एकता का संदेश दिया. पांवटा साहिब में लोगों ने घरों की बिजली बंद कर दीए, मोमबत्तियां और टॉर्च जलाकर एकता का संदेश दिया. गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने भी कोरोना वायरस की जंग में अपना योगदान दिया. पांवटा के विधायक ने भी अपने घर पर दीप जलाए. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने पटाखे भी जलाए.

वीडियो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को नौ बजे नौ मिनट तक घरों की बिजली बंद करके दीपक, मोमबत्ती जलाने को कहा था. देश में एकजुटता और कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियों के प्रति की गई अपील का व्यापक असर देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details