हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गिरिपार क्षेत्र के लोगों को जल्द मिलेगी HRTC बस सुविधा, DC सिरमौर ने दिया आश्वासन - गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा

मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

HRTC bus facility
गिरिपार क्षेत्र के लोगों को मिलेगी HRTC बस सुविधा

By

Published : Jan 16, 2020, 1:56 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्र- छात्राओं को रोज 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कॉलेज जाना पड़ता है. मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले डिग्री कॉलेज आईटीआई छात्राओं ने कफोटा बाजार में रैली निकालकर एचआरटीसी विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने कहा था कि अगर बस की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वीडियो.

ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि एचआरटीसी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से मिलकर जल्द बस लगवाने कोशिश करेंगे ताकि यहां से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को यह भारी दिक्कत से निजात मिल सकें.

उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था कि स्कूल की बेटियां जंगल के रास्ते शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बस लगाने का प्रबंध किया जाएगा ताकि यहां के लोगों की समस्या दूर हो सकें.

ये भी पढ़ें: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी, स्थानीय लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details