पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्र- छात्राओं को रोज 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कॉलेज जाना पड़ता है. मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले डिग्री कॉलेज आईटीआई छात्राओं ने कफोटा बाजार में रैली निकालकर एचआरटीसी विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने कहा था कि अगर बस की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.