पांवटा साहिब: सिरमौर के नेशनल हाईवे-707 के गिरीपार क्षेत्र में सतौन के पास बस स्टैंड पर इन दिनों आवारा पशुओं से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई महीनों से पशुओं का झुंड बस स्टैंड के पास सड़कों के किनारे इक्ट्ठा हो जाता है. इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रात के अंधेरे में पशु वाहनों के सामने आ जाते है, जिससे लोग लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे है.
वहीं, इन पशुओं के सड़कों पर घूमने से कई बार यह खुद गंभीर तरीके के घायल हो जाते हैं और सड़कों पर ही इनकी मौत हो जाती है. सड़कों पर पशुओं के झुंड से पैदल चलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के आने-जाने के लिए सड़कों पर जगह नहीं मिल रही है. कई बार यह पशु छोटे-छोटे बच्चों को मारने लगते है, जिससे बच्चे काफी डर गए हैं और वह घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.