श्री रेणुका जी: ददाहू से श्मशान घाट को जाने वाले सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है. श्मशान घाट जाने वाली इस सड़क की हालत को लेकर रेणुका जी बीजेपी मंडल अध्यक्ष के साथ स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जगदंबा दुबे मुलाकात की. लोगों ने एसडीओ जगदंबा दुबे से इस सड़क को पक्का करने की मांग की है, लेकिन यह सड़क एसडीओ के अधीन नहीं आती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अर्थी को श्मशान घाट ले जाते हुए सड़क टूटी होने के कारण व्यक्ति को धक्का भी लग जाता है. उन्होंने कहा कि धक्का लगने से कभी अर्थी बीच रोड पर गिर सकती है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से सड़क की समस्या से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है.
वहीं, गिरी नदी पर हेलीपैड भी है और हवाई यात्रा से आने वाले लोग इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला के दौरान मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड से होकर आते थे और उस दौरान श्मशान घाट को जाने वाली सड़क को पक्का किया जाता था, अब हेलीपैड बिरला में बनाया गया है. इसके चलते मुख्यमंत्री का यहां से नहीं गुजरते और पिछले काफी समय से सड़क को पक्का भी नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से इस सड़क पर तारकोल भी नहीं बिछाया गया है. सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे पड़े हुए हैं. इस रास्ते से कई पंचायतों के लोग श्मशान घाट में शव लेकर जाते हैं. गिरी-गंगा नदी के तट पर लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है.
पढ़ें:रेणुका जी में पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन मलबे में दबी