हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा SIU की टीम ने 207 ग्राम चरस के साथ दबोचे 2 आरोपी, जांच में जुटी पुलिस - 2 people arrested with charas in paonta

एसआईयू की टीम ने पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत कफोटा के समीप 207 ग्राम चरस के साथ 2 लोगों को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि संत राम और दिनेश दोनों निवासी शिल्ला, कमरऊ, शिलाई, मिलीभगत से चरस बेचने का धंधा करते हैं और यह दोनों एक पिठू बैग में भारी मात्रा में चरस लेकर कफोटा आ रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सन्तराम द्वारा उठाए हुए पिठू बैग से 207 ग्राम चरस बरामद की है.

Paonta SIU team arrested 2 people with 207 grams of charas
फोटो.

By

Published : Dec 8, 2020, 10:28 PM IST

पांवटा साहिब: पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला एसआईयू की टीम ने पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत कफोटा के समीप 207 ग्राम चरस के साथ 2 लोगों को धर दबोचा.

मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि संत राम और दिनेश दोनों निवासी शिल्ला, कमरऊ, शिलाई, मिलीभगत से चरस बेचने का धंधा करते हैं और यह दोनों एक पिठू बैग में भारी मात्रा में चरस लेकर कफोटा आ रहे हैं.

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सन्तराम द्वारा उठाए हुए पिठू बैग से 207 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर केगिरफ्तार कर लिया हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि वह खुद मौके पर पहुंचे थे जिला की एसआईयू की टीम ने दो व्यक्ति से 207 ग्राम चरस बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details