हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में वन माफिया पर नकेल, 83 नग खैर की लकड़ी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Paonta Sahib News

पांवटा साहिब के धौला कुआं जंगल में 23 खैर के पेड़ों को काटने के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरा मशीन पर दबिश दी. इस दौरान वन विभाग ने जहां 83 नग लकड़ी के जब्त कर आरा मशीन को जब्त किया. वहीं, पुलिस ने एक को भी गिरफ्तार किया.

dhaula kuan
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 6, 2021, 7:24 PM IST

पांवटा साहिब: धौला कुआं जंगल से खैर के 23 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. वन विभाग (Forest department) की टीम ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग मिलने के बाद आरा मशीन को सीज (siege) कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

जानकारी मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि धौला कुआं (dhaula kuan) के सुंकर खड्ड के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है. जिसके बाद वन विभाग के आरो हर्षवर्धन सिंह (Harshvardhan Singh) ने अपनी टीम के साथ जंगल में तलाशी ली. इस दौरान जंगल में 23 खैर के कटे हुए ठुंड पाए गए, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने इरफान उर्फ सोनू पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर बंजारन की आरा मशीन में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान वन विभाग व पुलिस ने 83 नग लकड़ी बरामद की. इनकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग ने आरा मशीन को सीज किया और पुलिस ने आरा मशीन संचालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएफओ कुनाल अंग्रीश (DFO Kunal Angresh) ने बताया एक आरा मशीन से खैर की लकड़ी बरामद कर आरा मशीन को सीज किया गया. डीएसपी बीर बहादुर (DSP Bir Bahadur) ने बताया कि एक आरा मशीन से लाखों रुपये की खैर की लकड़ी बरामद की गई. वहीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंं:VIDEO: शिमला में पुलिस के साथ फिर उलझे पर्यटक, मास्क न पहनने पर हुआ विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details