पांवटा साहिब: धौला कुआं जंगल से खैर के 23 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. वन विभाग (Forest department) की टीम ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग मिलने के बाद आरा मशीन को सीज (siege) कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एक को किया पुलिस ने गिरफ्तार
जानकारी मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि धौला कुआं (dhaula kuan) के सुंकर खड्ड के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है. जिसके बाद वन विभाग के आरो हर्षवर्धन सिंह (Harshvardhan Singh) ने अपनी टीम के साथ जंगल में तलाशी ली. इस दौरान जंगल में 23 खैर के कटे हुए ठुंड पाए गए, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने इरफान उर्फ सोनू पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर बंजारन की आरा मशीन में छापेमारी की.