हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा पुलिस ने शुरू किया भांग उखाड़ो अभियान, 5 हजार पौधों को नष्ट किया - भांग उखाड़ो अभियान

(Paonta police started cannabis uprooting campaign) पांवटा पुलिस ने सोमवार को भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया. इस दौरान 5 हजार से ज्यादा पौधों को नष्ट किया गया. (Cannabis destroyed in Paonta)

Cannabis destroyed in Paonta
Cannabis destroyed in Paonta

By

Published : Sep 19, 2022, 9:50 AM IST

पांवटा साहिब:नशा तस्करों के खिलाफ पांवटा पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर (Paonta police started cannabis uprooting campaign) दिया. इसी कड़ी में सोमवार को पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के अधिकार क्षेत्र में उगाई गई भांग को हटाने के लिए पांवटा साहिब में "भांग उन्मूलन अभियान" (भांग उखाड़ों अभियान) शुरू किया गया. पहले दिन, पुरुवाला, माजरा और शिलाई की पुलिस टीमों ने 5 हजार से अधिक भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया.

2 सप्ताह चलेगा अभियान: डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि अभियान के पहले दिन 5 हजार से अधिक भांग के पौधों को नष्ट किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ग्रामीणों का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सतीवाला, बाटामंडी, बाटापुल के पास झुग्गी, अन्य शहर के आसपास लगे भांग के पौधों को उखाड़कर नष्ट किया गया है. अभियान 2 सप्ताह तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details