हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा तस्कर, 240 नशीले कैप्सूल बरामद - crime news sirmour

पांवटा पुलिस ने बहराल नाके के पास एक स्कूटी चालक से चेकिंग के दौरान 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 5, 2020, 9:07 PM IST

पांवटा साहिब/ सिरमौर: पांवटा युवा थाना प्रभारी की टीम ने रविवार शाम 240 कैप्सूल के साथ एक आरोपी दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 8 दिनों में 8 नशा तस्करों का भंडाफोड़ कर रही पांवटा पुलिस टीम ने पूरे जिले में सुर्खियां बटोर रही है.

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल नाके के पास एक स्कूटी चालक से चेकिंग के दौरान 240 कैप्सूल बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान पंकज निवासी तारूवाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है और पंकज स्कूटी पर हरियाणा की तरफ से कैप्सूल पांवटा ले जा रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर मौजूद रहे पांवटा डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरु भूमि पांवटा साहिब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर एक संभव प्रयास किए जाएंगे. उनकी टीम ने 240 कैप्सूल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:66 हजार रूपये में बिका ये बकरा, क्षेत्र में बना चर्चा की विषय

ABOUT THE AUTHOR

...view details