पांवटा साहिब/ सिरमौर: पांवटा युवा थाना प्रभारी की टीम ने रविवार शाम 240 कैप्सूल के साथ एक आरोपी दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 8 दिनों में 8 नशा तस्करों का भंडाफोड़ कर रही पांवटा पुलिस टीम ने पूरे जिले में सुर्खियां बटोर रही है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल नाके के पास एक स्कूटी चालक से चेकिंग के दौरान 240 कैप्सूल बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान पंकज निवासी तारूवाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है और पंकज स्कूटी पर हरियाणा की तरफ से कैप्सूल पांवटा ले जा रहा था.