पांवटा साहिब:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पांवटा सिविल अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, सुखराम चौधरी ने कोविड टेस्ट मशीन का यहां पर शुभारंभ किया था. वहीं, अब ऊर्जा मंत्री, उनके पीएसओ और उनकी दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके चलते पांवटा सिविल अस्पताल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
पांवटा सिविल अस्पताल के एसएमओ संजीव सहगल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यहां पर कोविड-टेस्ट मशीन का उद्घाटन किया था, जिसके बाद अब एहतियात बरतते हुए 2 दिनों के लिए पांवटा सिविल अस्पताल के वार्डों को बंद कर दिया गया है, जबकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.
संजीव सहगल ने कहा कि अब सिविल अस्पताल की पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज करवाया जाएगा. इस बारे में पांवटा नगर परिषद को सूचना दे दी गई है. उन्हें तुरंत यहां पर पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करने के लिए कहा गया है. हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ऊर्जा मंत्री ने अपने पॉजिटिव होने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव, दो बेटियां भी संक्रमित
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 131 नए मामले पॉजिटिव, कुल आंकड़ा तीन हजार के पार