पांवटा साहिब: नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए थे. यहां रह रहे लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. वहीं, अब पांवटा गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधन गोबिंदगढ़ मोहल्ले के 500 परिवारों की मदद के लिए राशन भेज रहा है, ताकि कोरोना वायरस की चपेट में आए परिवारों को राहत मिल सके.
इसके अलावा पांवटा साहिब में फंसे गरीब मजदूरों को भी राशन दिया जा रहा है. पांवटा साहिब गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले में कोरोना विस्फोट होने के बाद पांवटा गुरुद्वारा कमेटी ने यह फैसला लिया है. इसके तहत आज गुरुद्वारा कमेटी से एक टीम गठित कर राशन किट नाहन गुरुद्वारा भेजी जाएगी, जहां से सभी लोगों को ये राशन किट वितरित की जाएगी.
हरभजन सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे रहता है. इसलिए गठित की गई टीमें आज गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों को राशन बांटेंगी. बता दें कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 190 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते क्षेत्र में लोगों को आवाजाही करने की अनुमति नहीं थी. इसलिए प्रशासन ही लोगों को घर द्वार पर जरूरी सामान की आपूर्ति कर रहा था.
बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 1,52,958 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,498,44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हैं. 435 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में सोलन और सिरमौर जिला सबसे प्रभावित है.
ये भी पढ़ें:सिरमौर IIM के शिलान्यास से जुड़ी कुछ तस्वीरें, देखिए यहां