पांवटा साहिब:पांवटा साहिब में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में देर रात को पावंटा-देहरादून रोड पर एक ट्रक चालक ने स्कूटी पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(One person died in a road accident in Paonta)
रॉन्ग साइड पर मारी टक्कर:बताया जा रहा है किट्रक तेज रफ्तार में चल था और ट्रक ने रॉन्ग साइड आकर स्कूटी सवार को टक्कर मार मारी.ट्रक का नंबर UK 06CB 3746 है. वहीं, मृतक की पहचान अमन के तौर पर की गई है. वह पांवटा साहिब का ही रहने वाला था और पीजा का कारोबार था. (road accident in Paonta)