नाहन:देहरादून-चंडीगढ़ वाया पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-7 पर हुए हादसे में पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. हादसा शंभूवाला के समीप चुरमन कालोनी में पेश आया.
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर पांवटा से पंजाब की ओर जा रही कार नाहन से पांवटा साहिब की ओर जा रही एक पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 55 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र रामजी दास निवासी रामगढिया स्टेट, मंडी गोविंदगढ़ जिला फतेहपुर, 32 वर्षीय परविंद्र सिंह पुत्र भूपेंद्र, किरणजीत पत्नी परविंद्र घायल हो गए.