पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. जिला सिरमौर के तारूवाला के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के आते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 34 लोगों के सैंपल मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में जांच के लिए भेज गए थे. जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात को सामने आई है. इस रिपोर्ट में नालागढ़ जिला सोलन निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
रिपोर्ट सामने आते ही उक्त व्यक्ति को सुबह करीब 5 बजे बद्दी अस्पताल भेजा गया है. मामले की जानकारी देते हुए बीएमओ राजपुर अजय देओल ने बताया कि बुधवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित को पांवटा के क्वारंटाइन सेंटर से शिफ्त कर दिया गया है.
गौर रहे कि इस मामले के सामने आने के बाद हिमाचल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है. जबकि अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पुलिस प्रशासन और सरकार इस महामारी को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों दिल्ली के जमात में शामिल हुए लापरवाह लोगों की वजह से देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19: स्कूलों ने दी छात्रों को बड़ी सुविधा, इस दिन से ऑनलाइन शुरू होगी 11वीं व 12वीं की प्रवेश प्रकिया