नाहन: पांवटा उपमंडल के माजरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला.मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पांवटा में फंदे से झूलता मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - old man found dead in his room in nahan
पांवटा उपमंडल के माजरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला है. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है.
मृतक के घर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह माजरा बाईपास निवासी अशोक कुमार (62) का शव अपने कमरे से फंदे से झूलता हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.