नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के तहत जिला मुख्यालय नाहन में दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास करवाया गया. दूसरे चरण में 552 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी ट्रेनिंग दी गई, जिसके तहत उन्हें चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है.
पच्छाद उपचुनाव: वोटिंग के लिए दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास, 552 अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास
पच्छाद उपचुनाव क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन चरणों में चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दूसरे चरण में कुल 552 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी ट्रेनिंग दी गई.
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी व एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा भी मौजूद थे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरके परुथी ने बताया कि एक बूथ पर 4 लोग तैनात किए जाएगें. एक पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों की क्या-क्या ड्यूटी है और चुनावी सामग्री लेते व वापस करते वक्त क्या क्या सावधानियां रखनी है.
इसके लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे निष्पक्ष और सही चुनाव हो सकें. इसके साथ-साथ ईवीएम को लेकर भी जानकारी दी गई है. बता दें कि पच्छाद उपचुनाव को लेकर 113 पोलिंग बूथों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने है. इसी के तहत चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को तीन चरणों में चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.